Bokaro : जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के पिंडरा जोरा बाजार स्थित जग्रन्नाथ महतो के घर बीती रात तीन अपराधियों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हलांकि घटना में क्या चोरी हुई है, कितने की चोरी हुई है, इसकी पूरी जानकारी भी गृहस्वामी ने पुलिस को अबतक नहीं दिया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Gangster Aman Sahu : मोबाईल दुकान चलाते ऐसे बना मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, हत्या, रंगदारी समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज…

Bokaro : बीएसएल के रिटायर्ड इंजिनियर है गृहस्वामी
मिली जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी जग्रन्नाथ महतो बीएसएल के रिटायर्ड इंजिनियर है। गृहस्वामी की पत्नी अरुणा देवी ने बताया कि पहले एक व्यक्ति ने आकर चूड़ी की मांग की। इसके बाद दो और लोग आ धमके तथा पत्नी को गर्भवती बताकर 50 हजार रूपये की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : मंईयां योजना का नहीं दिया पैसा तो कर दी महिला की खौफनाक हत्या, पति गिरफ्तार
पति के साथ की गई मारपीट
पैसा देने से इंकार करने पर पति को बिठाकर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद चोरों ने घर में कई महंगी सामानों की चोरी कर ली और चलते बने। हालांकि इस दौरान घर से कितने की चोरी हुई है इसका सही आंकड़ा सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : उत्पाद विभाग की टीम हुई रेस, डीसी के आदेश पर कार्निवल बैक्वेंट हॉल सील, ये है वजह…
वही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अनिकेत कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की करवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि डकैती नहीं हुई है। चोर की संख्या महज तीन थी, वैसे मामले की जांच की जा रही है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–