Garhwa Murder : गढ़वा में रंका थाना क्षेत्र के मानपुर से एक खौफनाक मामला सामने आया जहां मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिलने पर महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Aman Saw Encounter : पोस्टमार्टम में खुलासा, गैंगस्टर अमन साव को लगी थी इतनी गोलियां…
Garhwa Murder : मंईया सम्मान योजना के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक महिला 10 मार्च को मंईया सम्मान योजना का पैसा बैंक से निकासी कर घर आई थी। इसी दौरान महिला के घर वाले महिला से पैसे की मांग कर रहे थे। इस पैसे के मांग से महिला और उसके घर वालों के बीच तू-तू मैं-मैं हुआ था जिसके बाद महिला के ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर…
शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए घरवालों ने शव बांस के झाड़ियों में फांसी के फंदे के सहारे लटका दिया और रातभर महिला की खोजबीन का नाटक करते रहे। इसी दौरान आज महिला का शव बांस के झाड़ियों में मिला जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई हाई लेबल मीटिंग कहा, पर्व-त्योहारों पर अगर गलत अफवाह फैलाई तो…
आरोपी पति गिरफ्तार, कई फरार
रंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला का पिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
आकाश कुमार की रिपोर्ट–