Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Hazaribagh: छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा, डुबकी लगाते ही व्रती महिला की मौत

Hazaribagh: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी घाट से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार की शाम छठव्रती मम्पी कुमारी, पिता बुधन साव, जब अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर डुबकी लगा रही थीं, तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Hazaribagh: डुबकी लगाते ही महिला की मौत घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।...

नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर परिवार संग दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, राज्य में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपने परिवार के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने पूरे राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और जनकल्याण की मंगल कामना की।नीतीश कुमार ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य सीएम नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आज 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की...

विजय सिन्हा ने लखीसराय में दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

लखीसराय. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सोमवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बड़हिया नगर परिषद अंतर्गत कॉलेज घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सूर्य देव को संध्या अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की मंगल कामना की।विजय सिन्हा ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य इसको लेकर विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'लखीसराय विधानसभा अंतर्गत बड़हिया नगर परिषद के कॉलेज घाट पर आज लोक आस्था का महापर्व छठ के पावन अवसर पर संध्या अर्घ्य के समय सूर्यदेव को जल देकर सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त किया। भक्ति,...

न्यूजीलैंड के PM भारत दौरे पर, दोनों देशों के बीच हुए अहम समझौते, मोदी ने कहा…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री (New Zealand PM) क्रिस्टोफर लक्सन भारत दौरे पर हैं। नई दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई और सहमति भी बनी। दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता भी किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं PM लक्सन और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूँ।

PM लक्सन भारत से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। कुछ दिन पहले ऑकलैंड में होली के रंगों में रंगकर उन्होंने जिस तरह उत्सव का माहौल बनाया, वह हम सबने देखा! PM लक्सन के न्यूज़ीलैंड में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों के प्रति लगाव को इस बात से भी देखा जा सकता है, कि उनके साथ एक बड़ा community delegation भी भारत आया है। उन जैसे युवा, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली लीडर का इस वर्ष Raisina Dialogue का मुख्य अतिथि होना हमारे लिए ख़ुशी की बात है।

उद्योग जगत में आपसी सहयोग के लिए बनाया जायेगा रोडमैप

PM मोदी ने कहा कि आज हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत रूप देने का निर्णय लिया है। संयुक्त अभ्यास, ट्रेनिंग और पोर्ट विजिट के साथ ही रक्षा उद्योग जगत में आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जायेगा। दोनों देशों के बीच एक परस्पर लाभकारी Free Trade Agreement पर negotiations शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे आपसी व्यापार और निवेश के potential को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Bihar में लॉ एंड ऑर्डर बन गई है बड़ी समस्या, इस MLA ने कहा ‘हथियार निकालिए और…’

Dairy, Food Processing, और Pharma जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग और निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। Renewable Energy और क्रिटिकल मिनरल्स क्षेत्रों में आपसी सहयोग को हमने प्राथमिकता दी है। Forestry और Horticulture में संयुक्त रूप से काम किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के साथ आए बड़े बिज़नस delegation को भारत में नई संभावनाओं को देखने और समझने का अवसर मिलेगा।

भारत न्यूजीलैंड के बीच खेल संबंधों का मनाया जायेगा शताब्दी वर्ष

PM मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच खेल के क्षेत्र में भी पुराने संबंध हैं। हमने खेल के क्षेत्र में कोचिंग और खिलाड़ियों के एक्सचेंज के साथ साथ स्पोर्ट्स साइंस, साइकोलॉजी और मेडिसिन में भी सहयोग पर बल दिया है। वर्ष 2026 में दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 साल मनाने का निर्णय लिया गया है। PM मोदी ने कहा कि न्यूज़ीलैंड में रहने वाला भारतीय समुदाय न्यूज़ीलैंड में सामाजिक और आर्थिक विकास में सकारात्मक योगदान दे रहा है। हमने तय किया है कि Skilled workers की मोबिलिटी को सरल बनाने और illegal migration से निपटने के लिए, एक समझौते पर तेजी से काम किया जाएगा।

दोनों PM ने आतंकवाद पर किया प्रहार

UPI कनेक्टिविटी, डिजिटल transaction और टूरिज्म बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पुराने संबंध हैं। हम न्यूज़ीलैंड की Universities को भारत में campus खोलने के लिए आमंत्रित करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत हैं। चाहे 15 मार्च 2019 का क्राइस्टचर्च आतंकी हमला हो या 26 नवंबर 2008 का मुंबई हमला, आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। आतंकी हमलों के दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ हम मिलकर सहयोग करते रहेंगे। इस संदर्भ में न्यूजीलैंड में कुछ गैर-कानूनी तत्वों द्वारा भारत-विरोधी गतिविधियों को लेकर हमने अपनी चिंता साझा की।

यह भी पढ़ें – बिहार में आपराधिक घटनाओं में RJD हाथ, सदन में हंगामा पर भाजपा ने लगाया बड़ा आरोप…

हमें विश्वास है कि इन सभी गैर-कानूनी तत्वों के खिलाफ हमें न्यूजीलैंड सरकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा। हम विकासवाद की नीति में विश्वास रखते हैं, विस्तारवाद में नहीं। Indo-Pacific Ocean Initiative से जुड़ने के लिए हम न्यूजीलैंड का स्वागत करते हैं। International Solar Alliance के बाद, CDRI से जुड़ने के लिए भी हम न्यूजीलैंड का अभिनंदन करते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   न्यूजीलैंड के PM भारत दौरे पर, दोनों देशों के बीच हुए अहम समझौते, मोदी ने कहा…

Related Posts

Election Commission SIR Announcement 2025: कल 15 राज्यों में Voter List...

भारत चुनाव आयोग सोमवार को 15 राज्यों में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा करेगा। CEC ज्ञानेश कुमार शाम 4:15 बजे...

CTET 2025 Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ,132 Cities, 20 Languages

CTET 2025 8 फरवरी को 132 शहरों में आयोजित होगी। पेपर-I और II दोनों होंगे। आवेदन और सूचना बुलेटिन केवल आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से।CTET...

Ambulance में शराब सप्लाई! Delhi Police ने पकड़ा बड़ा Liquor Smuggling...

दिल्ली पुलिस ने एम्बुलेंस के रूप में तैयार मारुति ईको कार से शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा। गुरुग्राम से दिल्ली तक चलता...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel