Deogarh: जसीडीह स्थित बदलापुर गांव से सटे इंडियन ऑयल के डिपो के पार्किंग एरिया में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान पास के गांव का एक मकान और खलिहान में रखी धान की फसल जलकर खाक हो गई। देखते ही देखते पूरे इलाके के आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया।
Highlights
Deogarh: इंडियन ऑयल के पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, आग पहले इंडियन ऑयल के डिपो स्थित TTE पार्किंग एरिया में लगी। यह वह एरिया होता है, जहां तेल के टेंकर खड़े होते हैं। सूत्रों की माने तो आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और धीरे धीरे आग डिपो के भीतर तेजी से फैलने लगी। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, पूरा आसमान काले धुएं से भर गया और पुलिस फौरन आसपास के करीब आधा दर्जन गांव को खाली कराने में जुट गई।
Deogarh: भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
उधर, इंडियन ऑयल और दमकल के कर्मी अपने-अपने संसाधन से लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं, लेकिन आग लगातार फैलती ही जा रही है। बता दें कि, डिपो में स्थित टैंक के ब्लास्ट होने कि सूरत में हालात बेकाबू हो सकता है। फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
Deogarh: एसडीएम और सीओ हालात पर नजर बनाए हुए हैं
वहीं देवघर के एसडीएम और सीओ लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि, काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। लगातार आग बुझाने का प्रयास भी जारी है। मौके पर मौजूद एसडीएम ने आग से प्रभावित लोगों के नुकसान का आकलन करने के बाद मुआवजे की भी बात कही है।
बबलू कुमार की रिपोर्ट