बोकारो : कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस राज्य के कई जिलों में मनाया गया. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास को देखकर भाजपा घबराई है. सरकार के विकास की गति को प्रभावित करने के लिए जो मन में आता है, बीजेपी बोल रही हैं. उन्होंने कहा कि हम रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं, बेहतर यही होता कि भाजपा पहले रिपोर्ट कार्ड देख लेती तब बोलती.उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मामलों का तेजी से निराकरण किया जाता हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में यदि कोई गड़बड़ी हुई तो हमारे पास कई जांच एजेंसियां हैं हम उससे जांच करवायेंगे. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा विकास के रफ्तार से घबराई हुई है.
रिपोर्ट : चुमन
सड़क को लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा, कहा- मिले लक्ष्य को खुद कर रही कम