हेमंत सरकार के 2 साल पुरे, कांग्रेस ने थप थपाई पीठ

रांची : कांग्रेस ने हेमंत सरकार के दो साल को उपलब्धि भरा बताते हुए सरकार की जमकर सराहना की है. कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जहां झारखंड में कांग्रेस के योगदान की चर्चा की. तो वहीं, हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य में चल रही गठबंधन सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसका दूरगामी प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिलेगा. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए पूछा कि आखिर झारखंड में मॉब लिंचिंग बिल से बीजेपी को परेशानी क्यों हो रही है.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार ने ना केवल मनरेगा मजदूरों के मानदेय में वृद्धि अपने बलबूते किया है बल्कि कोरोना काल में सरकार के मंत्रियों ने राहत बचाव कार्य चलाकर लोगों के जीवन और जीविका की रक्षा की है. प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने का काम हो या किसानों की ऋण माफी की बात, सरकार ने गंभीरता से अपना वादा पूरा किया है ओर आगे भी पूरा करने की कोशिश कर रही है.राज्य की जनता को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार काम कर रही है ,विपक्ष को एक निष्पक्ष भूमिका अदा करनी चाहिए.

रिपोर्टर- मदन सिंह

500 खेल पोशाक का वितरण, नीरा यादव ने हेमंत सरकार पर लगाया खिलाड़ियों को मदद नहीं करने का आरोप

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + one =