झारखंड में बाइक और स्कूटी वाले राशनकार्डधारियों को सस्ता मिलेगा पेट्रोल

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को बड़ी राहत देने का एलान किया. राज्य सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने का एलान किया है. जानकारी के अनुसार, नए फैसले के तहत इसकी कीमतों में 25 रुपये की कमी की जाएगी. यह आदेश 26 जनवरी से लागू होगा.

दरअसल, झारखंड की हेमंत सरकार को आज यानी बुधवार को दो साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान झारखंड सरकार ने मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों के लिए पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की रियायत देने का एलान किया. इसका लाभ राज्य के बीपीएल कार्डधारक उठा सकेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहें हैं. इसका बुरा असर गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है. एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकिल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के करण उसको चला नहीं पा रहा है. फसल बेचने बाजार नहीं जा पा रहा है. इसलिए मैनें निर्णय लिया है कि वैसे राशन कार्ड धारी यदि अपने मोटर साइकिल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं, तो उन्हें 25 रू० प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे. एक गरीब परिवार प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है.

उन्होंने कहा कि सरकार हर समस्या का समाधान चाहती है. धरना-प्रदर्शन से राज्य का विकास नहीं होगा. पहले की सरकार ने ढेर सारा कर्ज ले लिया, जिसे चुकाने में भी राज्य सरकार की हालत खराब है. राज्य अपनी क्षमताओं के आधार पर आगे बढ़ी है. हमारे विरोधी हमें महिला विरोधी बुलाते हैं. कहते हैं कि हमने महिला के नाम से रजिस्ट्री की योजना बंद कर दी. यह योजना गरीबों के लिए नहीं थी. कौन सी गरीब महिला 50 लाख का फ्लैट खरीद सकती है.

सरकार सभी को पेंशन देगी

उन्होंने कहा कि पहले वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ लोगों को नहीं मिलता था. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि क्या हम गरीबों को पेंशन नहीं दे सकते, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सरकार सभी को पेंशन देगी. अब बुढ़े-बुजुर्ग और दिव्यांग के चेहरे पर मुस्कान बिखरी है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यपाल रमेश बैस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

2 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का किया शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान CM ने 2 हजार 965 करोड़ 22 लाख रुपए की 20 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर, ट्रांसपोर्ट नगर के शिलान्यास के अलावा पेयजल व स्वच्छता विभाग समेत अन्य विभागों की कई जरूरी योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

सभी अनुबंधकर्मियों की समस्या का होगा समाधान

कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन ने कहा कि अनुबंधकर्मियों की समस्या का संज्ञान सरकार को है. उनकी समस्याओं का समाधान सड़कों पर उतरने से नहीं, वार्ता करने से होगा. आप आइए सरकार आपके साथ बात करने के लिए तैयार है. धरना-प्रदर्शन में समय बर्बाद करने से राज्य का विकास नहीं होगा. काम करने से राज्य का विकास होगा. आप विश्वास रखिए ये सरकार हर समस्या का समाधान करना चाहती है। समाधान न्यायसंगत और राज्य हित में हो। समाधान राज्य को आगे बढ़ाने वाला हो.

किसे मिलेगा सस्ते तेल का फायदा

मुख्यमंत्री कार्यालय से किये गये ट्वीट में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. और इससे गरीब और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसलिये सरकार ने राज्य स्तर पर दुपहिया वाहनों के लिये पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देने का फैसला किया है. इसका लाभ 26 जनवरी से मिलना शुरू हो जायेगा

75 रुपये प्रति लीटर से नीचे आयेगा पेट्रोल

अगर तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं तो जनवरी के अंत से झारखंड में दोपहिया वाहनों के लिये पेट्रोल की कीमतें 75 रुपये प्रति लीटर से नीचे पहुंच जायेगी फिलहाल रांची में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर हैं. 25 रुपये प्रति लीटर की कटौती के साथ कीमत 73.52 रुपये प्रति लीटर पर आ जायेंगी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =