कैमूरः जिले में पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बारिश के कारण कर्मनाशा नदी उफान पर है। इसकी चपेट में रामगढ़ प्रखंड का जंदाहा में बनाया गया वन विभाग का रेस्क्यू सेंटर भी आ चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि रेस्क्यू सेंटर में चार फुट तक पानी घुस गया है। रेस्क्यू टीम के कर्मचारी और जानवर भाग कर दूसरे स्थान पर शरण लिए हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ का यह नजारा 1987 के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है।
वनरक्षी ने बताया कि रेस्क्यू सेंटर का निर्माण छह माह पूर्व जानवरों को रखे जाने के लिए किया गया था। पानी के बढ़ते दबाव के कारण सभी जानवरों को दूसरे रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट करा दिया गया है, लेकिन एक हिरण अभी भी यहां है।