Sunday, September 28, 2025

Related Posts

11 हजार तार की चपेट में आया किसान, लगी शरीर में आग, हुई मौत

बेतिया : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से हैं जहां मझौलिया के बरवां गांव के मरचइया सरेह में गन्ने के खेत में पानी पटवन करने गए किसान 40 वर्षीय मनोहर भगत पटवन करने के बाद तार इकट्ठा करते समय बिजली के 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेजा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना शुक्रवार की देर संध्या की बताई जा रही है। जब किसान अपने खेत मे पानी पटवन कर तार समेत रहा था। तभी अचानक 11 हजार वोल्टेज बिजली के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, जिंदा बच्चे को मृत बताकर थमाया डिस्चार्ज पेपर… 

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe