Hazaribagh : हजारीबाग का इंटरनेशनल रामनवमी विश्व विख्यात है एवं इस विश्व विख्यात रामनवमी में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के द्वारा रामनवमी से पूर्व तीन और चार अप्रैल को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
3 अप्रैल को हजारीबाग के गांधी मैदान में भजन गायिका शहनाज अख्तर अपना भजन प्रस्तुत करेंगी तो वही रात में शानदार लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। वही 4 अप्रैल को संध्या 4:00 बजे से शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगा जिसमें कानपुर उज्जैन और बनारस के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
Hazaribagh : कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने आज प्रेस वार्ता का यह बताया कि हजारीबाग की विश्व विख्यात ख्याति प्राप्त रामनवमी को और भी भव्य बनाने के लिए उनके द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता तत्पर रहेंगे तथा प्रशासन से भी मदद ली जाएगी। उन्होंने आम लोगों से यह अपील की है कि इस रामनवमी में आयोजित कार्यक्रम में आकर इस कार्यक्रम का आनंद लें।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights