सीतामढ़ी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कल यानी शनिवार को मैट्रिक परीक्षा (Matric Exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। बिहार के सीतामढ़ी जिले का सिलाई करने वाला शख्स का बेटा विशाल कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में सातवां स्थान लाकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया है। सिलाई करने वाले मुकेश राउत के पुत्र विशाल कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 483 अंक प्राप्त किया है। उसकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल कायम है।
भविष्य में IAS अधिकारी बनना चाहता है विशाल
आपको बता दें कि सीतामढ़ी के सुरसंड नगर पंचायत स्थित सरयू उच्च विद्यालय+2 के छात्र है। विशाल के पिता मुकेश राउत लुधियाना में सिलाई का काम करते हैं और माता गृहिणी हैं। विशाल भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। विशाल कुमार के घर पर लगातार बधाई देने वालों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। रिजल्ट आने के बाद लगातार जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और स्थानीय लोग बधाई देने के लिए उसके घर पर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े : मैट्रिक Result : पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर खुशी कुमारी
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















