Saturday, September 27, 2025

Related Posts

सिरमटोली में सरहुल पूजा में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की

रांची. सीएम हेमंत सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इस दौरान उनके साथ उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।

सरहुल पूजा में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, “प्रकृति महापर्व सरहुल के शुभ अवसर पर सभी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। राज्य के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है तथा पूर्वजों से मिली समृद्ध विरासत, परंपरा एवं संस्कृति को संरक्षित और अक्षुण्ण रखने के साथ मजबूती देना है। जय झारखण्ड!”

इस साल से 2 दिन का राजकीय अवकाश

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की माँग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe