रांची : नव वर्ष पर जहां अधिकांश लोग नए वर्ष का शुभारंभ, मौज-मस्ती और क्लबों में डांस के साथ कर रहे थे, वहीं समाजसेवी समीर कुमार और उनके मित्रों ने रांची के सड़कों में घूम-घूम कर गरीब लोगों को कंबल और नाश्ते का वितरण कर रहे थे. कंबल मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशियां देखी गई. उनलोगों का कहना है कि ठंड में कंबल मिलने से हमलोगों को बहुत राहत मिली है.
मौके पर समाजसेवी समीर कुमार ने कहा कि वे हर वर्ष नववर्ष के आगमन पर इस तरह का कार्य करते हैं. क्योंकि ऐसे लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. ये लोग ठंड में ठिठुरते हुए खाली पेट नववर्ष मनाते हैं. इस मौके पर अमित कुमार, सुगंध कुमार, सुजल कुमार, रितेश कुमार और टिंकू सहित कई लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास