पटना: अगर आप राजधानी Patna में हैं तो सावधान रहें, आपके सतर्क होने के बावजूद चोर आपके जेब से सामानों की चोरी कर सकते हैं। ऐसा ही एक घटना सामने आई है राजधानी Patna के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर से जहां शातिर चोर ने एक पत्रकार की मोबाइल चोरी कर ली और पत्रकार को पता तक नहीं चला। मामले में पीड़ित पत्रकार अभिषेक कुमार झा ने अगमकुआं थाना में आवेदन दे कर शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें – Lalu ने तेजस्वी को सरकार बनाने लायक नहीं छोड़ा, वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध पर…
पत्रकार अभिषेक कुमार झा ने बताया कि वह भागवत नगर में सब्जी खरीद रहे थे तभी सब्जी दुकान पर एक व्यक्ति बगल में आ कर खड़ा हुआ और सब्जी का भाव पूछने लगा। सब्जी का भाव पूछ कर वह व्यक्ति वहां से चला गया। Patna Patna
पत्रकार ने बताया कि वह भी सब्जी खरीद कर वहां से निकले और थोड़ी ही देर बाद जब जेब से मोबाइल निकालना चाह तो मोबाइल गायब था जबकि सब्जी दुकान पर जाते वक्त मोबाइल जेब में ही था। उन्होंने बताया कि मोबाइल गायब होने की जानकारी मिलने के बाद वह दुबारा सब्जी दुकान और आसपास के जगहों पर खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। फ़िलहाल पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जब तक मेरा बेटा Jail में रहेगा तब तक तुम्हारी बेटी…, नाबालिग अपहरण मामले के आरोपी के जेल जाते ही…
















