लोहरदगा : समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम हेतु आवश्यक बैठक की गई. जिसमें जिले एवं प्रखंड के सभी अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए बताया कि जिले एवं प्रखंड में सख्ती से कोविड-19 के रोकथाम के लिए नियमों का पालन कराया जाए. जिससे जिले में कोविड-19 से बचा जा सके.
उपायुक्त ने बताया कि सभी चौक, चौराहा, बाजार, हाट, दुकान पर जाने वाले व्यक्तियों को मॉस्क लगाना अनिवार्य है. कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क और सैनिटाइजर के बाहर निकलता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी पेट्रोल पंप को लेकर एसडीओ को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो भी लोग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल के लिए आएंगे, उन्हें बिना मॉस्क का तेल उपलब्ध ना कराया जाए. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने सख्ती से कोविड-19 से निपटने का सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है.
रिपोर्ट : दानिश