मधेपुरा : मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों संग जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बेलोडीह वार्ड संख्या चार की है। मृतकों की पहचान राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (26) और उसकी दो बेटी रागिनी कुमारी (5) और निधि कुमारी (3) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले काफी गरीब हैं। दूसरे के खेतों में मजदूरी कर ही परिवार का भरण पोषण करते हैं।
Highlights
पति-पत्नी किसी दूसरे के खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी
आपको बता दें कि रविवार को पति-पत्नी किसी दूसरे के खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी। खेत में ही पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद चंदन देवी घर चली गई। पहले अपनी दोनों बेटियों को जहर खिलाया, फिर खुद भी जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब पति मजदूरी कर घर आया, तो उसे पूरे मामले की जानकारी मिली। तब एक ग्रामीण डॉक्टर के पास तीनों को ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता प्रमोद राम का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि यह विवाद इतना गंभीर रूप ले सकता है। उनकी बेटी कहती थी सास-ससुर भी अक्सर झगड़ा करते थे।
यह भी देखें :
सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पति को हिरासत में ले लिया है। सास और ननद फरार है। मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े : नहाने गए एक ही परिवार के पांच युवकों में तीन की मौत, शव बरामद…
रमण कुमार की रिपोर्ट