Chatra : सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से मची सनसनी…

Chatra : चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के लिपदा गांव में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की खबर से ग्रामीणों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Garhwa में रामनवमी के दौरान बड़ा हादसा, रथ में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी… 

Chatra : सभी पहलुओं की जांच में जुटी पुलिस

मृतक महिला की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के निवासी सूदन पासवान की पत्नी मुखवा देवी के रूप में हुई है। महिला के शव को सड़क किनारे पड़ा पाया गया, जिससे प्रारंभिक रूप से यह मामला रोड एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।

Chatra : सिमरिया थाना का है मामला
Chatra : सिमरिया थाना का है मामला

ये भी पढ़ें- Reels बनाओ और 10 लाख रुपए तक पैसा पाओ, हेमंत सरकार की इस नई योजना से… 

घटना के बाद मृतका के परिजन और ग्रामीण बेहद व्यथित हैं। पीड़ित के पति सूदन पासवान ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनकी पत्नी की मौत किस कारण हुई, क्या यह एक दुर्घटना थी या फिर हत्या। मृतका के पति ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि पुलिस इस मामले की सच्चाई का पता लगाएगी और अपराधी को सजा दिलाएगी”

ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

जल्द से जल्द मामले का खुलासा होगा-पुलिस

वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Breaking : तैमारा घाटी में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रक… 

पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस सभी सुरागों की जांच कर रही है और शीघ्र ही मामले में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद जताई है।

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img