सुपौल : बिहार में घूस लेने वालों के खिलाफ लगातार निगरानी अन्वेषण विभाग (SID) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसमें सुपौल के वीरपुर में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। जानकारी अनुसार, भीमनगर पंचायत निवासी ललन कुमार को 15/24 कांड संख्या जबरन नाम दिलवाने को लेकर एसडीपीओ के रीडर रिश्वत की मांग कर रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर केस में नाम डालने की बात एसडीपीओ के रीडर बिट्टू कुमार कर रहे थे।
Highlights
SDPO के आवास से रीडर को किया गिरफ्तार
वहीं मंगलवार की सुबह 8:45 बजे पटना से आई विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ उसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के आवास के बाहर से गिरफ्तार किया। बता दें कि एसडीपीओ के सरकारी आवास के सामने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की छह सदस्यीय टीम ने आरोपी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं डीएसपी विजिलेंस पवन कुमार ने बताया कि आज सुबह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की कार्रवाई की गई है। जिसमें एसडीपीओ वीरपुर के रीडर द्वारा 30 हजार रिश्वत लेते हुए हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार किया।
यह भी देखें :
30 हजार रिश्वत की थी मांग, नहीं दे रहे थे ललन कुमार
आपको बता दें कि भीमनगर थाना कांड संख्या 15/24 में प्रतिवादी ललन कुमार से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई थी। जिसमें नाम रफा-दफा करने को लेकर 30 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे। ललन कुमार रिश्वत नहीं देना चाहते थे जिसको लेकर उन्होंने पटना निगरानी विभाग में आकर शिकायत की थी। वहीं सत्यापन के बाद हमारी टीम द्वारा आज उसे रंगे हाथ की रफ्तार किया गया। निगरानी टीम में पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक सिकंदर मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक गणेश कुमार, पीटीसी सत्यापनकर्ता कृष्ण मुरारी कश्यप, सिपाही रणधीर कुमार और सुधीर कुमार मौजूद थे। फिलहाल गिरफ्तार बिट्टू कुमार को लेकर निगरानी की टीम पटना जा रही है।
पटना DEO ऑफिस का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार
पटना डीईओ ऑफिस का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजय कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने गिरफ्तार किया है। 15 हजार रुपए का घूस ले रहा था। परिवादी रवि कुमार से घूस ले रहा था। गुजय कुमार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
यह भी पढ़े : Breaking : BJP प्रदेश अध्यक्ष के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या
ओपी राजू और चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट