Ranchi Dog Murder : राजधानी रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी राइफल से सड़क किनारे घूम रहे कुत्ते को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस...
Ranchi Dog Murder : राजधानी रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी राइफल से सड़क किनारे घूम रहे कुत्ते को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप कुमार पांडे बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : जुर्म बस इतना था! नशा से मना किया तो मां को उतार दिया मौत के घाट, कलयुगी बेटे का कारनामा…
Ranchi Dog Murder : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताते चलें कि आज दोपहर से एक विडियो सोशम मीडिया साइट पर खूब वायरल हो रहा था जिसमें टाटीसिलवे क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी लाइसेंसी राइफल से सड़क पर घूम रहा था। इसी दौरान शख्स ने कुत्ते को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : तैमारा घाटी में भीषण हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रक…
डीसी के आदेश पर पुलिस की कार्रवाई
इसी दौरान घटना के समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : हजारीबाग में यात्री बस और ट्रक में भयंकर टक्कर, युवक का पैर कटकर अलग कई गंभीर…
डीसी के आदेश के बाद पुलिस रेस हो गई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप कुमार पांडे पर लाइसेंसी हथियार की नुमाइश करने और बिना अनुमति फायरिंग करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट--
Highlights