गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। अवैध शराब के धंधे के विरुद्ध पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई में यह सामने आ रहा है कि शराब की तस्करी के लिए तस्कर चोरी के वाहनों का प्रयोग सबसे अधिक कर रहे हैं। मामले में गोपालगंज के कुचायकोट थाना की पुलिस ने 7 चोरी की Bike जब्त की है। मामले को लेकर कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि शराब तस्कर चोरी की वाहनों से शराब की तस्करी करते हैं।
यह भी पढ़ें – Motihari नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने उठाया विकास का मुद्दा, किया हंगामा…
उन्होंने बताया कि चोरी के वाहन को शराब तस्कर सस्ते दामों में खरीदते हैं या फिर वैसे वाहनों का प्रयोग करते हैं जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो जाता है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को 114 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार शराब तस्कर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी Bike चोरी की है। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने नौतन थाना क्षेत्र से चोरी की 7 Bike बरामद की है। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर शराब तस्करी गिरोह का पता लगाने में जुटी हुई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- MLA बन गये शिक्षक, वायरल वीडियो में छात्रों से सवाल करते दिख रहे…
गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट