पटना : Saint Dominic Savio School दीघा पटना में आज यानी शनिवार को संस्कार अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित स्कूल के कप्तान, उपकप्तान, हेड ब्वाय और हेड गर्ल आदि ने शपथ लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल बैंड के सदस्यों द्वारा मार्च पास्ट से हुई। प्रार्थना नृत्य कक्षा दशम् की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना सिटी के डीएसपी डॉ. कुमार गौरव थे। विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों को विशेष प्रभार सौंपे गए।
Highlights
Saint Dominic Savio School : मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सलाह दी कि वे हमेशा अपने लक्ष्य प्राप्ति के पथ पर अग्रसर रहे
कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सलाह दी कि वे हमेशा अपने लक्ष्य प्राप्ति के पथ पर अग्रसर रहे। कुल 53 विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और समग्र प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न प्रभार सौंपे गए। हेड ब्वाय के लिए शशांक सिंह, हेड गर्ल के लिए वितुल सौन्दर्य कंठ और डीप्टी हेड गर्ल के लिए सुरभि सिंह का चयन किया गया।
जबकि विद्यालय कप्तान के लिए प्रिया सिन्हा और उपकप्तान के लिए माही कौशिक का चयन किया गया। एमेरल्ड हाउस कप्तान के लिए अभिनव खन्ना, सफायर हाउस कप्तान के लिए जासमीन टोपो, रूबी हाउस कप्तान के लिए मैलकम नाजरथ और टोपाज हाउस कप्तान के लिए प्रियांशी प्रियदर्शनी का चयन किया गया।
यह भी देखें :
Saint Dominic Savio School : DSP डॉ. कुमार गौरव ने छात्रों के अकादमिक व समग्र प्रदर्शन की प्रतिभा संवर्धन में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की
पटना सिटी के डीएसपी डॉ. कुमार गौरव ने छात्रों के अकादमिक और समग्र प्रदर्शन की प्रतिभा संवर्धन में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की और प्रबंधन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का लक्ष्य की प्राप्ति में उत्साहवर्धन होता है जहां अनेक जिम्मेदारियां दी जाती है जिससे वो कल के सफल नेतृत्वकर्ता बनें। उन्होंने छात्रों को कहा कि उन्हें अपनी सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करनी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या ग्लेंडा गॉल्स्टन ने नवचयनित परिषद सदस्यों को बधाई दी और उनके सफल भविष्य की कामना की। उपप्रधानाचार्या सैन्ड्रा एलिस ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढ़े : विश्वामित्र सेना द्वारा निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन, 20 को होगा संपन्न