Dhanbad: कतरास व्यस्ततम इलाके सब्जी मंडी में बिजली विभाग के पोल में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में धमाके के बाद आग लग गई। इससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिस वक्त ट्रांसफॉर्मर में आग लगी, उस वक्त उसके नीचे एक आलू विक्रेता बैठकर दुकान चला रहा था, जो बाल बाल बच गया।
Highlights
Dhanbad: बिजली विभाग की लावरवाही
स्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली मिस्त्री पहुंचे। इसके बाद बिजली कटवाई और आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि थोड़ा सा भी मौसम खराब होने पर बिजली विभाग की लावरवाही सामने आ आ जाती है। अचानक ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट होकर आग लग जाती है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट