Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

मोकामा में सियासी जंग तेज, पत्नी के समर्थन में सूरजभान सिंह ने खोला वादों का पिटारा

मोकामा : बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा की सियासी जंग और तेज हो गई है। राजद उम्मीदवार वीणा देवी के बाहुबली पति व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादों का पिटारा खोल दिया है। इस कॉन्फ्रेंस में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और पुत्र जोशु बाबा भी मौजूद रहे। सूरजभान सिंह ने मोकामा में अपनी जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है। हाथीदह के मैकडॉवेल कंपनी की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।मोकामा बाईपास में डेंटल कॉलेज भी खोला जाएगा - सूरजभान सिंह सूरजभान सिंह ने मीडिया से...

दुमका में इंसानियत फिर हुई तार-तार: दिव्यांग आदिवासी लड़की से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Dumka: जिले से एक दिव्यांग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है। कैसे हुआ वारदातः जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर के पास ही थी। इस दौरान आरोपी युवक ने उसे अकेला पाकर बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के दिव्यांग होने के कारण वह न तो ठीक से विरोध कर सकी और न ही मदद...

समस्तीपुर में गरज रहे हैं PM मोदी, कहा- ‘बिहार कह रहा, फिर एक बार NDA सरकार’

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पहले वह समस्तीपुर पहुंचे। वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तेरी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार - पीएम मोदी समस्तीपुर...

खेत से मोटर उखाड़ ले गए चोर, किसान परेशान

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

गया : बिहार के गया में किसानों के खेतों में चोरों के द्वारा डाका डाला जा रहा है। किसानों के खेतों में लगे सबमर्सिबल मोटर को चोरी कर ले जा रहे हैं। यह घटना एक दो नहीं बल्कि दर्जनों सबमर्सिबल को चोरी कर चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अबतक खाली है। पुलिस ने एक भी चोर को पकड़ नहीं पाई है। जिससे किसानों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश भी व्याप्त है। यही वजह है कि अब किसान वरीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं।

Goal 6 22Scope News

मामला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के अगरैल्ली गांव की है

दरअसल, यह मामला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के अगरैल्ली गांव की है। अगरैली गांव के किसान कई महीनों से चोरों से परेशान है। यह चोर किसी घर में चोरी नहीं, किसी दुकान में चोरी नहीं बल्कि खेतों में लगे किसानों के सबमर्सिबल की चोरी कर रहे हैं। तीन से चार किसान तो ऐसे जिनके दो से तीन बार चोरी हो चुकी है। ऐसा नहीं है कि किसानों ने बेलागंज थाना की इसको सूचना नही दी है बल्कि आवेदन भी दिया गया और मामला भी दर्ज कराया गया है। फिर भी पुलिस अब तक चोरों तक पहुंच नहीं पाई है। या कहें कि पुलिस ने इस और ध्यान ही नहीं दे रही है। जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और बार-बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। जब पीड़ित किसान बेलागंज थाने में जाते हैं तो वहां से सिर्फ आश्वासन देकर किसानों को चला दिया जाता है और यह आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है।

यह भी देखें :

एक मोटर लगाने में 35 से लेकर 40 हजार रुपए तक आते हैं खर्च

पीड़ित किसान बताते हैं कि हम लोग काफी मध्यम वर्गीय किसान हैं और एक मोटर लगाने में 35 से लेकर 40 हजार रुपए तक खर्च हो जाते हैं। ऐसे में बार-बार चोरों के द्वारा चोरी कर ली जाती है और ये कई किसानों के साथ चोरी की घटना हो चुकी है। पीड़ित किसानो तो यह भी कहते हैं कि अगर पुलिस के द्वारा चोरों की पहचान कर ली जाती है उसकी गिरफ्तारी कर ली जाती है तो हम लोग पुलिस को सम्मानित करने का भी काम करेंगे। किसान बताते हैं कि हम लोग खेतों में पटवन करने के लिए अपने-अपने खेत में बोरिंग करते ताकि खेतों में पटवन किया जा सके लेकिन बार-बार चोरी हो जाने से हम लोग भी काफी परेशान हैं। हम लोगों के पास इतने पैसे नहीं है कि बार-बार हम सबमर्सिबल को लगा सके।

यह भी पढ़े : पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों ने इलरा पैक्स प्रबंधक को हटाने की कर दी मांग…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

AAP के प्रत्याशी बोले- 35 सालों में गयाजी की हालत बद...

गयाजी : गयाजी शहर विधानसभा सीट के आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अनिल कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने...

गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा चालक 2 देश कट्टा व...

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ई-रिक्शा चालक को दो देशी कट्टा एवं चार...

गयाजी में गरजे सम्राट, बोले- 25 साल तक बिहार में NDA...

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel