बक्सर: समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद के राणा सांगा के मामले में दिए विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का समर्थन सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किये जाने के बाद यह मामला और भी अधिक तूल लेने लगा है। मामले में करणी सेना समेत देश भर के क्षत्रिय संगठनों ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। SP SP SP SP SP
Highlights
विभिन्न क्षत्रिय संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते 26 मार्च को राज्यसभा सांसद के आगरा स्थित घर पर तोड़फोड़ भी की थी साथ ही लगातार आदोलन के मूड में हैं। क्षत्रिय संगठनों का कहना है कि राणा सांगा के विरुद्ध विवादित बयान देने वाले राज्यसभा सांसद की संसद सदस्यता रद्द की जानी चाहिए साथ ही उन्हें माफ़ी मांगनी होगी। हालांकि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने माफ़ी मांगने से साफ मना कर दिया जिसके बाद से क्षत्रिय संगठनों के कार्यकर्ता और भी उग्र हो गये हैं। पूरा आगरा छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
करनी सेना समेत क्षत्रिय संगठनों की मांग है कि अगर रामजी लाल सुमन की संसद सदस्यता रद्द नहीं की जाती है या वे माफ़ी नहीं मांगते हैं तो फिर क्षत्रिय संगठन अपनी आगे की रणनीति पर काम करेगी। सपा सांसद के विरुद्ध क्षत्रिय संगठनों के रुख पर बक्सर की विश्वामित्र सेना ने भी अपना समर्थन दिया है।
क्षत्रिय संगठनों को विश्वामित्र सेना का समर्थन
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा के विरुद्ध जो बयान दिया है वह बयान माफ़ी के लायक नहीं है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने उनका समर्थन दिया है इससे यह साफ होता है कि समाजवादी पार्टी के लोग क्या चाहते हैं। सपा सांसद के विरुद्ध क्षत्रिय संगठनों का जो भी निर्णय होगा विश्वामित्र सेना उनका पूरा समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि सनातन और राष्ट्रवाद के खिलाफ जाने वाले का विश्वामित्र सेना हमेशा विरोध करती रहेगी
बता दें कि बीते 21 मार्च को सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ने दिल्ली सल्तनत के अंतिम सुल्तान को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था। इसके बाद बाबर वापस नहीं गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है तो फिर अन्य समुदाय के लोग भी गद्दार राणा सांगा के वंशज हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘खेल के रंग, बिहार के संग’, India के खेल क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखने के लिए तैयार है बिहार