रांची. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की पहली बैठक होगी। सरकार गठन के बाद ट्राइबल एडवाइजरी कॉउंसिल पहली बैठक होगी। यह बैठक झारखंड मंत्रालय में 11:30 बजे से होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है।
Highlights
ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल की बैठक कल
बताया जा रहा है कि सीएनटी एक्ट में थाने की बाध्यता को खत्म किया जा सकता है। फरवरी महीने में काउंसिल का गठन किया गया था। काउंसिल में झामुमो के 11, कांग्रेस के 4, भाजपा के 2 और 2 मनोनित सदस्य है।