मुल्लांपुर (चंडीगढ़) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन का रंगारंग उद्घाटन 22 मार्च हो चुका है। कल यानी 15 अप्रैल को 18वां सीजन का 31वां मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। कल के मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ। कल पंजाब ने कोलकाता के सामने छोटा स्कोर खड़ा किया लेकिन छोटा स्कोर भी कोलकाता ने चेज कर पायी और यह मैच 16 रन से हारकर अंक तालिका में छह अंक लेकर छठे स्थान पर है जबकि कल का मैच जीतकर पंजाब की टीम आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
Highlights
पंजाब की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया, पूरी टीम 110 पर हुआ आउट
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य (22 रन, 12 गेंद, तीन चौके, एक छक्के) और प्रभसिमरन सिंह (30 रन, 15 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 39 रन बनाए। इसके बाद केवल शंशाक सिंह (18) जैसे तैसे पारी को संभाला। टीम निर्धारित 15.3 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा (25/3), वरुण चक्रवर्ती (21/2) और सुनील नरेन (14/2) ने आपस में सात विकेट बांट लिए।
यह भी देखें :
जानसन और चहल की शानदार गेंजबाजी की बदौलत टीम छोटा स्कोर को बचा पायी
इसके बाद छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों विकेट सात के स्कोर पर ही गिर गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल ने छोटी पारी खेली लेकिन टीम को नहीं जीता पाए। कोलकाता की पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच 16 रनों से हार गई। पंजाब की तरफ से मार्को जानसन और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। चहल को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
यह भी पढ़े : IPL-2025 : लगातार 5 मैच हारने के बाद धोनी की सेना की दूसरी जीत