Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Chaibasa: चक्रधरपुर में संथाल समुदाय ने पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया सोहराय पर्व

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संथाल समुदाय द्वारा बुधवार को पारंपरिक महापर्व सोहराय बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ मनाया गया। पर्व के अवसर पर संथाल समाज के लोगों ने अपने पशुधन विशेषकर बैल की विधिवत पूजा-अर्चना की तथा उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।Chaibasa: सांसद जोबा माझी ने की पशुधन की पूजा चक्रधरपुर में पर्व के अवसर पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने भी पारंपरिक संथाली पोशाक में सम्मिलित होकर समाज की महिलाओं के साथ पशुधन की पूजा की। उन्होंने पारंपरिक विधि से गाय-बैलों की आरती उतारी और उनके स्वास्थ्य तथा समृद्धि की कामना...

तेजस्वी की झूठी बयानबाजी से जनता नहीं होगी भ्रमित, नीतीश कुमार पर ही भरोसा – JDU

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा एवं पार्टी मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और जनता के बीच झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने तेजस्वी के उस भ्रामक बयान का भी खंडन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दी गई 10 हजार की राशि कर्ज है और उसे महिलाओं को वापस लौटाना होगा। तेजस्वी के बयान को झूठा करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य...

जनसंपर्क के दौरान JDU उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी का विरोध

जहानाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सांसद और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जहानाबाद में दूसरे चरण 11 नवंबर को मतदान होना है। चंदेश्वर चंद्रवंशी का आज यानी 22 अक्टूबर को रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत पोखमा गांव में जमकर विरोध हुआ। वो अपने पक्ष में वोट मांगने गए थे और प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसी बीच में पोखमा गांव के ग्रामीणों ने उनके सांसद रहते विकास का हिसाब मांगना शुरू कर दिया। पिछले लोकसभा चुनाव में इनको...

Bihar Politics: क्या तेजस्वी ही करेंगे महागठबंधन का नेतृत्व? NDA ने ली चुटकी तो RJD Congress ने…

Bihar Politics: – पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महज 6 महीने बचे हैं और अभी से बिहार में सियासी हलचल काफी तेज देखी जा रही है। सभी दल अपने सहयोगी दलों के साथ गठबंधन में सीट शेयरिंग के साथ ही अन्य मुद्दों पर समन्वय बनाने में जुटी हुई है। महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर गुरुवार को राजधानी पटना में बड़ी बैठक होने वाली है। महागठबंधन की बैठक को लेकर भी बिहार में बयानबाजी का दौर काफी तेज हो गया है। एक तरफ जहां एनडीए महागठबंधन को स्वार्थ आधारित गठबंधन बता रहा है तो दूसरी तरफ राजद और कांग्रेस ऐसी बातों को बेबुनियाद बता रही है।

स्वार्थ का गठबंधन स्वार्थ में ही बिखर जायेगा

राजधानी पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर जदयू कोटा से बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव की बैठक बेनतीजा रही। ये लोग गुरुवार को राजधानी पटना में बैठक करने जा रहे हैं लेकिन इस बैठक का कोई नतीजा नहीं मिलने वाला नहीं है। यह गठबंधन स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और स्वार्थ में ही बिखर भी जायेगा। श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं की बैठक दो ही मुद्दों पर होनी है जिसमें पहला मुद्दा है कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा।

यह भी पढ़ें – बिहार BJP के सभी विधायक पहुंचे CM आवास, करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात

राजद ने पहले ही साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और नेता सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव ही होंगे जबकि कांग्रेस इस बात पर असहमत है। वहीं दूसरा मुद्दा होगा सीट शेयरिंग का। कांग्रेस एक बार फिर 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है तो राजद अन्य सहयोगी दलों का हवाला दे कर कांग्रेस की सीट कम करना चाहती है। दिल्ली की बैठक में इन मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है और पटना की बैठक में भी इन मुद्दों पर सहमति नहीं बनेगी। Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics

Bihar Politics- कांग्रेस को नहीं पसंद तेजस्वी का फिसड्डी नेतृत्व

मामले में भाजपा ने भी महागठबंधन पर जम कर हमला किया है। भाजपा प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा कि ये लोग सिर्फ मीडिया फूटेज बने रहने के लिए अलग अलग प्रोपेगेंडा फैलाते रहते हैं। इनके बीच विरोधाभास की स्थिति पहले से है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को हटा कर नया प्रदेश अध्यक्ष बना कर समाज में अफवाह फैलाना कि पिछड़ों के लिए काम कर रहे हैं।  Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics

इतने दिनों से इन्हें पिछड़ों की समझ नहीं थी, और लालू जी ने जिस तरह से कहा था कि कौन माई का लाल तेजस्वी को सीएम बनने से रोक सकता है तो दूसरी तरफ कृष्णा अल्लावारू, सचिन पायलट का बयान यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव के फिसड्डी नेतृत्व पर भरोसा नहीं करती है।

यह भी पढ़ें – मुकेश सहनी शामिल होंगे NDA में, BJP अध्यक्ष के साथ मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज…

हम सबने कल तेजस्वी यादव का उतरा हुआ निराश और थका चेहरा सबने देखा, उनका सुर बदल गया इससे बिहार की जनता को स्पष्ट समझ आता है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को निकम्मा समझती है। सीट शेयरिंग के मामले में एनडीए में हम लोग पंचायत और बूथ स्तर तक अपने सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं और स्पष्ट सहमति है जबकि दूसरी तरफ जब नेतृत्व ही साफ नहीं है तो फिर सीट शेयरिंग पर बात बनने का सवाल ही नहीं है।

Goal 6 22Scope News

तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन के नेता

इधर महागठबंधन के नेता भी एनडीए पर पूरी तरह से हमलावर हैं और महागठबंधन में एकजुटता की बात कर रहे हैं। मामले में राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महागठबंधन में स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव ही गठबंधन के नेता होंगे। चुनाव भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा और जहां तक सीट शेयरिंग की बात है तो सभी घटक दल आपस में मिल जुल कर तय कर लेंगे।

Bihar Politics- महागठबंधन है एकजुट

हालांकि कांग्रेस का मत राजद से मेल तो नहीं खाता है लेकिन कहीं न कहीं स्पष्ट निर्णय नहीं होने के कारण कांग्रेस के नेता भी राजद की हां में हां मिलाते हुए जरुर नजर आते हैं। कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि कल की बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में ही विधानसभा चुनाव को लेकर सारी बातें की जाएँगी और बैठक के बाद स्पष्ट किया जायेगा।

यह भी पढ़ें – पटना स्थित ED दफ्तर पर कांग्रेस का हुड़दंग, लोगों ने बोर्ड को काले रंग से लीपा…

उन्होंने सीट शेयरिंग और नेतृत्व पर सहमति नहीं बनने के मामले में कहा कि देखिये सबको अपनी बात बोलने और रखने का अधिकार है लेकिन जब सब मिल कर टेबल पर बैठते हैं तो फिर वहां बहुत सारी बातों को देखते हुए निर्णय लिया जाता है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा – बंगाल में था शांतिपूर्ण माहौल, ममता बनर्जी ने कराया हिंसा

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Related Posts

तेजस्वी की झूठी बयानबाजी से जनता नहीं होगी भ्रमित, नीतीश कुमार...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा एवं पार्टी मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने संयुक्त...

जनसंपर्क के दौरान JDU उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी का विरोध

जहानाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सांसद और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जनसंपर्क...

गयाजी में गरजे सम्राट, बोले- 25 साल तक बिहार में NDA...

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel