Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष से केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने पहली बार पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का दौरा किया। रांची स्थित पार्टी के कैम्प कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। झामुमो के वरिष्ठ नेता बिनोद पांडे ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने तालियों की गूंज और पारंपरिक नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

Dhanbad Breaking : सिंदरी में अमोनिया गैस रिसाव से मची हड़कंप, 3 किलोमीटर तक…
सीएम का हुआ भव्य स्वागत
हेमंत सोरेन के आगमन से पार्टी कार्यालय में उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक झारखंडी अंदाज में स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सबकी निगाहें हेमंत सोरेन के अगले कदमों पर टिकी थीं, क्योंकि अब वे संगठनात्मक स्तर पर पार्टी की बागडोर संभाल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : युवक का पत्थर से कूचकर दर्दनाक हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Breaking : पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, रणनीतियों पर हुई चर्चा
कार्यालय पहुंचने के बाद हेमंत सोरेन ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और आने वाले समय की रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने तथा झारखंड के जनहित के मुद्दों पर एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एसडीओ की पत्नी की जलकर मौत मामले में नया मोड़, भाई ने लिया यूटर्न अब…
कुंदन कुमार की रिपोर्ट–
Highlights