आज बिहार आ रहे हैं PM, नहीं पहनाई जाएगी माला और ना ही होगा स्वागत समारोह

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले के दौरे पर आ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आज के कार्यक्रम में कोई जोश नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत हो गई है। इसी को लेकर पूरे कार्यक्रम को सादा कर दिया गया है। पीएम मोदी का प्रोग्राम बहुत पहले से ही बना हुआ था और पूरी तैयारी भी कर ली गई थी लेकिन इस कायराना हमले के बाद पूरा देश गमगीन है। जिसके चलते आपको कार्यक्रम में कोई जोश देखने को नहीं मिलेगा।

Goal 5

सुबह 11 बजे मधुबनी पहुंचेंगे PM मोदी, नहीं होगा स्वागत समारोह – ललन सिंह

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मधुबनी पहुंचेंगे। उनके आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पहलगाम घटना को लेकर पूरे देश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके चलते पूरे बिहार के सीमावर्ती इलाके में काफी चौकसी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पीएम खुली जीप में सवार होकर अभिवादन नहीं करेंगे। पीएम मोदी को माला नहीं पहनाई जाएगी और ना ही स्वागत रैली होगी। बता दें कि पीएम के आने से पहले कल यानी 23 अप्रैल को मधुबनी में ही एनडीए के बड़े नेताओं ने बैठक की है। जिसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, सांसद संजय कुमार झा, मंत्री नितिन नवीन और मंत्री लेसी सिंह सहित एनडीए के घटक दल के कई नेता मौजूद थे।

यह भी देखें :

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 अप्रैल बिहार के मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राज्य को बड़ी सौगातें देने वाले हैं। प्रधानमंत्री इस दौरे में बिहार के लिए 13,480 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गैस विद्युत और रेलवे की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो बिजली परियोजनाओं एवं बिहार में रेल अनलोडिंग सुविधा सहित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दो प्रमुख ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल शामिल है।

CM नीतीश के अलावा इस कार्यक्रम में NDA के सभी बड़े नेता रहेंगे मौजूद

इसके साथ ही प्रधानमंत्री बिहार के गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी भी सौंपेंगे। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के कई मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित होंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी गुरुवार को बिहार के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी देने वाले हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने पूरे देश में 15 लाख आवास बनाने की स्वीकृति दी, जिसमें 4.20 लाख मकान बिहार के गरीबों को मिलेंगे।

बिहार के एक लाख परिवारों को गृह प्रवेश के लिए चाबी दी जाएगी – सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने बताया कि करीब साढ़े छह लाख परिवारों को मकान बनाने के लिए कुल 2,600 करोड़ रुपए दिए गए थे। बिहार के एक लाख परिवारों को गृह प्रवेश के लिए चाबी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूह को बिहार में सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 930 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया जाएगा। एक लाख 124 करोड़ की राशि नगर आवास के कुल 1,100 करोड़ लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाएगा। 54 हजार नगरीय लाभार्थियों को भी गृह प्रवेश की चाबी दी जाएगी।

योजनाओं के उद्घाटन के साथ धनराशि का होगा वितरण

इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 13,483 करोड़ की गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही लाभार्थियों को धनराशि का वितरण करेंगे। पीएम 1,173 करोड़ रुपए की बिजली परियोजना और बिहार में रेल अनलोडिंग सुविधा सहित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई अलर्ट जारी

बता दें कि बिहार में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पहलगाम में हुए हमले के बाद पूरा देश मर्माहत और चिंतित है। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा और दुख की घड़ी में इस कार्यक्रम को शांति और सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़े : कल मधुबनी से PM देंगे साढ़े 13 हजार करोड़ की सौगात, विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार…

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Video thumbnail
बिहार चुनाव: जोकीहाट फिर ओवैसी की या फिर तस्लीमुद्दीन परिवार की? वाल्मीकि नगर में कौन भारी ?
00:00
Video thumbnail
आतंकी हमले पर राँची के युवक की ने ये क्या कह दिया..
01:06
Video thumbnail
"हमले की साजिश रचने वालों को..." #narendramodi #shorts #viral #22scope #terroristattacks #pmmodi
00:48
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
03:19:44
Video thumbnail
गौतम गंभीर को मेल के जरिए मिली धमकी | Breaking News
01:22
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को ले गुस्साए लोग उतरे सड़क पर आतंकियों को ले कह दी बड़ी बात
05:56
Video thumbnail
देवघर के सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक के डॉक्टर हड़ताल पर, जानिए क्या है मामला | Jharkhand | 22Scope
07:34
Video thumbnail
मोदी का रौद्र रूप - आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला देंगे। हिल गया पाकिस्तान .
01:46
Video thumbnail
मंत्री इरफान अंसारी पर क्यों बिफरे हजारीबाग MLA प्रदीप प्रसाद?मंत्री को ले ये क्या कह दिया?
06:59
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मधुबनी में PM मोदी का पहला संबोधन, हमले के बाद दिए सख्त संदेश
24:43