Friday, August 8, 2025

Related Posts

जेजेएमपी के टॉप सब जोनल कमांडर भवानी ने हथियार के साथ किया आत्मसमर्पण

पलामू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के टॉप सब जोनल कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भागीरथी ने पुलिस के समक्ष रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया है. भवानी ने इंसास राइफल, एक ग्रीनेड, गोली के साथ पलामू एसपी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान आत्मसमर्पण किया है. भवानी भुइयां पलामू, गढ़वा, लातेहार के इलाके में सक्रिय थे. एक दर्जन से अधिक नक्सल घटनाओं में वे शामिल थे. सब जोनल कमांडर भावनी को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.

JJMP के सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भागीरथी ने डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी चंदन सिन्हा, डीसी शशि रंजन, एसडीपीओं के विजय शंकर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. भवानी भुइयां को ज़िला प्रशासन के द्वारा एक लाख रुपये का चेक दिया है. रामगढ़ के हुटार का रहनेवाले भवानी उर्फ भागीरथ भुईंया, महेश भुईंया और रामसुंदर राम के एनकाउंटर के बाद कमांडर बना था. नक्सली भवानी पांच बड़ी घटनाओं का अंजाम देने का आरोपी है.

भवानी भुइयां के पास से आत्मसमर्पण के दौरान बरामद किया गया समान की सूची में एक इंसास राइफल, तीन पीस इंसास राइफल का मैगजीन, 83 चक्र इंसास राइफल की गोली, एक एचई 36 ग्रेनेड, कैपिंग इक्यूपमेंट, जेजेएमपी लेटरहेड, गोली रखने का दो पाउच शामिल है. डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त शशि रंजन, एसपी चंदन सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.

मौके पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि ये पलामू पुलिस के लिए ये बहुत ही बड़ी सफलता है. आत्मसमर्पण कराना एनकाउंटर से ज्यादा टफ होता है लेकिन इस मामले पर पलामू की पुलिस टीम बहुत आगे निकल चुकी है, और इसमें बड़ी सफलता भी मिली है. इससे पुलिस की मानवीय चेहरा सामने आता है. ऐसे भी पलामू के लोगों को पुलिस पर भरोसा है.

रिपोर्ट : संजीत

भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने किया आत्मसमर्पण

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe