Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ पर्व की तैयारियां और यादों में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा

छठ पर्व की तैयारियां और यादों में स्वर कोकिला शारदा सिन्हा पटना : बिहार चुनाव के बीच छठ की तैयारियों में मस्त है बिहारवासी। हर तरफ माहौल भक्तिमय बना है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर प्रवासियों की लौटती भीड़ दिख रही है। वहीं बाजार भी छठ की तैयारियों को लेकर सज चुका है। ऐसे में दूर कहीं बजती छठ गीतों से सहज ही स्वर कोकिला शारदा सिन्हा की याद ताजा हो जाती है।शारदा सिन्हा के गीतों से छठ की पहचान जी हॉं, छठ हो और शारदा सिन्हा की चर्चा ना हो यह तो बेईमानी होगी। यूँ कहें कि शारदा सिन्हा...

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प

Bihar Chunav 2025 : दूसरे चरण की 122 सीटों में 19 पर त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के तेवर से बढ़ी मुसीबत, चुनाव हुआ दिलचस्प पटना :  बिहार चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों में से 19 पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना बन रही है। छह सीटों पर महागठबंधन के घटक दल ही आमने-सामने है। वहीं, पांच सीटों पर बागी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने पूर्व के दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। जदयू के दो बागियों- गोपालपुर से गोपाल मंडल और दिनारा से पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह खड़े हैं। गोपालपुर से जदयू के बुलो मंडल और दिनारा से...

वसूला जा रहा मनमाना किराया: रांची से पटना जानेवालों से वसूला जा रहा मनमाना किराया, बस ऑपरेटरों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

छठ पर्व पर रांची से पटना जानेवालों की जेब पर बोझ बढ़ा। बस ऑपरेटरों ने किराया 500 से बढ़ाकर 2500 तक किया, परिवहन विभाग ने जांच के निर्देश दिए। वसूला जा रहा मनमाना किराया रांची: छठ महापर्व पर अपने घर लौट रहे यात्रियों की जेबें इस बार बस ऑपरेटरों की मनमानी से खाली हो रही हैं। रांची से पटना और बिहार के अन्य जिलों के लिए चलने वाली बसों का किराया हर दिन बदल रहा है। यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट लेने के बावजूद तय दर से कई गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। आम दिनों...

करंट लगने से 2 युवक की मौत, बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में गई एक की जान

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

दरभंगा : दरभंगा जिले में एक साथ बिजली के करेंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। एक घटना इंडस्ट्रियल एरिया धरमपुर के सोहन यादव के एल्युमिनियम फैक्ट्री में बर्तन बना रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में काम कर रहे मृतक कर्मी की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी अरुण सिंह के रूप में कई गई है। वहीं मृतक की मां ने बताया कि मेरा बेटा बर्तन फैक्ट्री में काम किया करता था जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।

Goal 5 22Scope News

दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ की है, मकान में लोहे छड़ बांध रहे युवक की मौत

वहीं जबकि दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ की है जहां एक निर्माणाधीन मकान में लोहे छड़ बांध रहे युवक की मौत बिजली के तार में सटने से हो गई है। इसकी पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आंकोपुर निवासी श्रवण पंडित के रूप में की गई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन डीएमसीएच पहुंच गए हैं। जहां दोनों के परिजन दहाड़ मार कर विलाप करते नजर आए।

अरुण प्रतिदिन की तरह ही काम करने फैक्ट्री गया था, अचानक करंट लगने से मौत – मां

मृतक की मां मंजू देवी ने बताया की उनका बेटा अरुण प्रतिदिन की तरह ही काम करने फैक्ट्री गया था। आज अचानक उसकी करंट लगने से मौत की बात बताई जा रही है। फैक्ट्री से लोगों ने फोन करके बताया कि आपका बेटा डीएमसीएच में भर्ती है। जब हमलोग पहुंचे तबतक मेरे बेटे की मौत हो चुकी थी। उसके दो बच्चे हैं। अब इसका लालन पालन कौन करेगा, कहकर दहाड़ मारकर रोने लगती है। पत्नी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था।

यह भी देखें :

पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी

वहीं दूसरे घटना में हुई मौत में मृतक श्रवण का भाई चंदन पंडित ने बताया की इसका भाई कुछ युवकों के साथ काम करने गया दिल्ली मोड़ के पास गया था। एक निर्माणाधीन मकान के छत पर लोहे का सरिया पहुंचाने के क्रम में सरिया हाईवोल्टेज तार सट गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक झुलस गया है। जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। इधर, मौके पर पहंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। दोनों के परिजन पहुंच चुके हैं आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

यह भी पढ़े : नवविवाहिता की मौत से इलाके में सनसनी…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Related Posts

टिकट बंटवारे से नाराज राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं का...

टिकट बंटवारे से नाराज राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेताओं का सामूहिक इस्तीफा, चुनाव से राजद को लग सकता बड़ा झटका दरभंगा : दरभंगा जिले मेंबिहार...

मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल, कहा- ऐसा कोई नहीं जो...

मंत्री जीवेश मिश्रा के बिगड़े बोल, कहा- ऐसा कोई नहीं जो जाले से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ सके, ऋषि मिश्रा बाहरी उम्मीदवार दरभंगा...

मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर मुकेश सहनी ने तोड़ी...

मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर मुकेश सहनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- महागठबंधन में 'ऑल इज वेल' दरभंगा : दरभंगा जिले में विकासशील इंसान पार्टी...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel