Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Ranchi : रिम्स के नव प्रोन्नति डॉक्टरों ने बुलाई आपात बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले…

Ranchi : रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में हाल ही में प्रोन्नति प्राप्त डॉक्टरों ने आज दोपहर 1 बजे एक आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब प्रोन्नति को लेकर संस्थान में विवाद गहराता जा रहा है। 29 अप्रैल को रिम्स निदेशक ने कई डॉक्टरों की प्रोन्नति की सूची जारी की थी, जिसके बाद संस्थान के भीतर हलचल तेज हो गई।

ये भी पढ़ें- ICSE 10th Result 2025 : मैकेनिक का बेटा बना जिला टॉपर, परिवार में अपार हर्ष… 

Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था नियम विरुद्ध

प्रोन्नति सूची में शामिल डॉक्टरों को एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर पदोन्नत किया गया था। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस निर्णय को नियम विरुद्ध बताते हुए इसकी आलोचना की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निदेशक ने बिना शासन की अनुमति के यह निर्णय लिया है, जो प्रक्रियागत रूप से गलत है।

ये भी पढ़ें- Breaking : मार डाला रे महंगाई! झारखंड में बढ़ गई बिजली के दाम… 

ऐसे में नव प्रोन्नति डॉक्टरों ने आज की बैठक में आगे की रणनीति पर विचार करने का निर्णय लिया है। बैठक में यह तय किया जा सकता है कि क्या डॉक्टर इस निर्णय के खिलाफ सरकार से बात करेंगे या कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे। सूत्रों की मानें तो कुछ डॉक्टर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं।

सौरव सिंह की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe