Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग…

Ranchi Crime : राजधानी में एक फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की लूट की वारदात ने पुलिस और आम जनता को हैरान कर दिया है। यह घटना रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक शख्स से बैंक से निकाले गए तीन लाख रुपये लूट लिए।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Incident पर विधायक सरयू राय और पूर्णिमा दास ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप 

Ranchi Crime : एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर आ रहा था शख्स

घटना की जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने रांची के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से तीन लाख रुपये निकाले थे और जैसे ही वह अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए सड़क पर निकला, बाइक सवार अपराधियों ने उसे पीछा करना शुरू कर दिया। बैंक से बाहर निकलते ही इन अपराधियों ने बड़ी चतुराई से पीड़ित का पीछा किया और अरगोड़ा इलाके के एक सुनसान स्थान पर जब वह अपने कदम रख ही रहा था, तो आरोपियों ने अपने पास से खुजली पाउंटर (पाउडर) निकालकर उसे पीड़ित के शरीर पर फेंक दिया।

Ranchi Crime : पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
Ranchi Crime : पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

ये भी पढ़ें- Jamshedpur के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा, कई मरीज मलबे में दबे… 

चिंता में पड़े व्यक्ति को इस दौरान पूरी तरह से स्थिति को समझने का मौका नहीं मिला और उसी घड़ी में अपराधियों ने उसका बैग छीन लिया, जिसमें तीन लाख रुपये रखे हुए थे। इसके बाद दोनों बाइक सवार लुटेरे तेज गति से फरार हो गए। पूरी वारदात महज कुछ मिनटों में हुई, और जब तक पीड़ित अपनी स्थिति को संभालता, तब तक अपराधी भाग चुके थे।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Accident पर सीएम ने दिये जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को… 

सीसीटीवी कैमरे में लूट की घटना कैद

पुलिस को सूचित किए जाने के बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह माना है कि यह पूरी वारदात पहले से योजनाबद्ध थी और लुटेरे किसी गहरी जानकारी के आधार पर बैंक से पैसे निकालने वाले व्यक्ति को निशाना बनाकर उसकी लूट को अंजाम दे गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : नकली विदेशी शराब का बड़ा खुलासा, खड़े ट्रक से शराब का जखीरा बरामद… 

इस घटना ने राजधानी में अपराधियों के बढ़ते हौसले को उजागर किया है, और साथ ही बैंक लूट की इस फिल्मी घटना ने लोगों के बीच चिंता और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी मिलने पर तुरंत रिपोर्ट करें ताकि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

रानी गुप्ता की रिपोर्ट–

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe