Ranchi : पुलवामा में 28 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या के बाद भारत ने आतंक के आकाओं को सख्त संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में गर्व और विश्वास का माहौल है। लोग मान रहे हैं कि भारत अब सुरक्षित और मजबूत नेतृत्व के हाथों में है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh : सैकड़ों चालकों ने निकाली विशाल रैली, सरकार को दे डाला ये अल्टीमेटम…
Operation Sindoor : भारत अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा-अमर बाउरी
घटना के बाद भारत की जनता में गुस्सा था, क्योंकि आतंकियों ने पीड़ितों को उनके परिवार के सामने गोली मारकर उनके जीवन के प्रतीक सिंदूर को मिटाया था। यह हमला न केवल जानलेवा था, बल्कि भारतीय संस्कृति और मानवीयता पर सीधा हमला था। पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर की गई इस सर्जिकल कार्रवाई ने देशवासियों को विश्वास दिलाया है कि भारत अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का परिवार खाक, 14 लोगों के मारे जाने के बाद बोला-काश मैं भी मर जाता…
भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “जब देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा आता है, तब जवाब देना अनिवार्य हो जाता है। पुलवामा में हुए अमानवीय कृत्य का बदला ऑपरेशन सिंदूर ने दिया है” उन्होंने यह भी कहा कि यह करारा जवाब उन सभी को भी है जो भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर सवाल उठाते हैं।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor : यह नया भारत है-न झुकने वाला, न भूलने वाला, अब हर आंसू का हिसाब होगा-अमर बाउरी…
बाउरी ने अपने बयान में कहा, “यह नया भारत है–न झुकने वाला, न भूलने वाला। अब हर आंसू का हिसाब होगा और हर शहीद के खून की कीमत चुकाई जाएगी।” देश अब और भी अधिक आत्मविश्वास से भरा हुआ है–एकजुट, सतर्क और आतंक के खिलाफ निर्णायक।
Highlights