Saturday, September 27, 2025

Related Posts

PMEGP योजना में इस मामले में नंबर 1 रहा बिहार, रोजगार सृजन में तीसरे स्थान पर…

पटना: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत बिहार ने रोजगार सृजन में देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। PMEGP योजना के तहत रोजगार सृजन में जम्मू कश्मीर जहां पहले स्थान पर है तो दूसरे स्थान पर तमिलनाडु। बिहार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में PMEGP के लिए ऋण के 35406 आवेदन आये थे जिसमें 8077 आवेदन को स्वीकृति मिली और करीब 14 हजार 899 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।

यह भी पढ़ें – World Bank की सिंधु जल संधि मामले में दो टूक, कहा ‘भारत के फैसले….’

मामले में बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि PMEGP योजना के क्रियान्वयन में देश में तीसरे स्थान पर आना गर्व की बात है। साथ ही यह बात इस बात का भी परिचायक है कि राज्य में युवा अब स्वरोजगार को अपनाने में कितनी रूचि ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि PMEGP योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच स्वीकृति प्रदान करने में बिहार पहले नंबर पर रहा तो आवेदन स्वीकृति मामले में तीसरे स्थान पर। उद्योग मंत्री ने बताया कि PMEGP योजना का लाभ सिर्फ नए प्रोजेक्ट के तहत ही लिया जा सकता है इसमें पहले से चल रही परियोजनाएं शामिल नहीं की जा सकती है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  Balakot सर्जिकल स्ट्राइक से क्या हुआ जो अब पहलगाम…, महबूबा मुफ़्ती ने दिया बड़ा बयान…

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe