पटना : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिका ने सीजफायर की। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसको लेकर भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पहले दो घटना ऐसी देखने को मिला। सीजफायर होने के बाद पाकिस्तान के उस कोने तक मेसेज नहीं पहुंचा, इसलिए उल्लघंन किया होगा।
हमारी सेना उनको तो जवाब देने के लिए तैयार है – सांसद विवेक ठाकुर
इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आएगा। हमारी सेना उनको तो जवाब देने के लिए तैयार है। कांग्रेस के नेताओं ने जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि हर कोई इंदिरा गांधी नहीं हो सकता। इसको लेकर उन्होंने कहा कि उस समय टेक्नोलॉजी की सुविधा नहीं थी। आज टेक्नोलॉजी की सुविधा है, इसलिए सब सोच समझ कर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं – अमरेंद्र प्रताप सिंह
यह भी देखें :
विवेक ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights