Saturday, September 27, 2025

Related Posts

भारतीय Airforce के पराक्रम की जानकारी देने वाले एयर मार्शल का है बिहार से खास नाता

पूर्णिया: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से जानकारी देने वाले DGMO एयर मार्शल एके भारती का कनेक्शन बिहार के पूर्णिया से है। भारतीय वायुसेना के पराक्रम की जानकारी देते वक्त पूर्णिया के लोगों ने जब टीवी पर एयर मार्शल एके भारती को देखा तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बताया जा रहा है कि एयर मार्शल एके भारती का पैतृक घर पूर्णिया के झुनी कला में है। उनके पिता जीवछ लाल यादव ने बताया कि उन्हें अपने उस पुत्र पर गर्व है जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। Airforce  Airforce  Airforce  Airforce 

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान को PM की दो टूक पर जदयू ने रखी अपनी राय, कहा…

एयर मार्शल एके भारती के पिता ने बताया कि वे पिछले वर्ष पूर्णिया आये थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की लिहाज से अपने काम की बातचीत वह कभी घर में नहीं करता है लेकिन देश सेवा के लिए वह हमेशा तत्पर रहता है। वहीं एयर मार्शल एके भारती की भतीजी ने कहा कि जिस तरह का शौर्य और वीरता मेरे चाचा में हैं मैं भी बड़ी हो कर उनके जैसी ही बनने की कोशिश करूंगी। बता दें कि एयर मार्शल एके भारती ने तीनों सेनाओं के DGMO के संयुक्त प्रेस वार्ता में भारतीय वायुसेना के पराक्रम के बारे में बताया था।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे CM, दी श्रद्धांजलि और परिजनों को…

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe