Thursday, July 3, 2025

Related Posts

‘बरसात को लेकर 15 जून से बंद किया जाता है बालूघाट’

पटना : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज यानी बुधवार को खनन विभाग को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि 15 जून से बरसात को लेकर बालूघाट को बंद किया जाता है। उससे पहले भंडारण की व्यवस्था की जाती है। सरकार की...

पटना : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज यानी बुधवार को खनन विभाग को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि 15 जून से बरसात को लेकर बालूघाट को बंद किया जाता है। उससे पहले भंडारण की व्यवस्था की जाती है। सरकार की योजनाएं समय से पूरा हो इसके लिए 15 जून के बाद भी 180 बालू घाटों से बालू प्राप्त किया जा सकता है। सफेद बालू के 18 घाट हैं। शेड्यूल रेट पर बालू मिलता रहेगा।

जिन विभागों को बालू की जरूरत हो उनके खनन पट्टा दिया जाएगा - विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आगे कहा कि सरकार की परियोजनाओं में समय पर बालू उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की गई है। जिन विभागों को बालू की जरूरत हो उनके खनन पट्टा दिया जाएगा। 2024-25 में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हुई। 3569 करोड़ का राजस्व प्राप्ति हुआ है। 37 बालूघाट जिसे सरेंडर किया गया था उसमें 29 का नीलामी कराई जा रही है जिसमें 14 घाटों का नीलामी हो गया है।

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=FCUmSm3d7Xw
'बिहार का राजस्व दूसरे राज्य में जाता है उसे भी रोकने के लिए सीएम से बातकर प्रयास किया जा रहा है'
वहीं बिहार का राजस्व दूसरे राज्य में जाता है उसे भी रोकने के लिए सीएम से बातकर प्रयास किया जा रहा है। पिला बालू का 457 घाट में 161 घाट चालू हैं। 37 घाटों को लोगों ने सेरेंडर किया गया। जिन घाटों को सरेंडर किया गया उनकी अग्रिम संपति जब्त की जाएगी और अन्य कार्रवाई की जाएगी। बालू, पत्थर और मिट्टी को लेकर कोई विभाग अपनी कमजोरी ना दिखाए। खनन विभाग बालू, गिट्टी और मिट्टी को उपलब्ध कराने में सक्षम है।

यह भी पढ़े : क्या बिहार में फिर वंशवाद की वापसी? लगे निशांत भाई जिंदाबाद के नारे

विवेक रंजन की रिपोर्ट