औरंगाबाद : जिला मुख्यालय में मंगलवार की सुबह एक बड़ी घटना होते-होते टल गया। मामला औरंगाबाद समाहरणालय का है जहां जिला योजना पदाधिकारी के ऊपर छज्जा अचानक गिर पड़ा। उसके बाद अफरा-तफरी मच गई। छाजा गिरने के बाद जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शी ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां ड्यूटी पर रहे डॉक्टर ने उन्हें डरेसिंग करने के लिए ओटी में भेज दिया।

बेड गंदा होने के चलते कुर्सी पर करायी ड्रेसिंग, ड्रेसर पर पदाधिकारी हो गए गरम
आपको बता दें कि ड्यूटी पर रहे ड्रेसर ने उक्त पदाधिकारी को बेड पर लेटने को कहा लेकिन बेड गंदा रहने के कारण वे बेड पर नहीं लेटे बल्कि कुर्सी पर बैठने को कहा। ड्रेसर ने कहा कि कुर्सी मरीज के लिए नहीं है। इसी बात को लेकर उनके साथ रहे पदाधिकारी ने ड्रेसर को जमकर फटकार लगाई और कहा कि तुम हमको नहीं जानते हो। जब इस तरह का व्यवहार पदाधिकारी के साथ हो रहा है तो आम मरीजों के साथ क्या होता होगा। यहीं नहीं ओटी इतना गंदा नहीं होना चाहिए। इसकी शिकायत डीएम से करूंगी। जब पदाधिकारी को घायल होने की जानकारी मीडिया वालो को हुई तो वे लोग घटनास्थल पर आ पहुंचे। डीपीएम ने न्यूज कवरेज करने से मना कर दिया और कहा कि ये सब अपना मामला है। रही बात गंदगी की तो दोषी के ऊपर करवाई होगी। इतना ही नहीं ड्रेसर को अधीक्षक कक्ष में बुलाने के बाद जमकर फटकर लगाई।
यह भी पढ़े : बृजभूषण शरण सिंह बोले- मुझे किसी जाति से मत जोड़िए, सबका साथ मिला तभी तो…
यह भी देखें :
रुपेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































