Friday, September 26, 2025

Related Posts

Bokaro : पैन कार्ड मामले में विधायक श्वेता सिंह की सफाई-विरोधी बस ख्याली पुलाव पका रहे हैं और…

Bokaro : एक से अधिक वोटर कार्ड और पैन कार्ड होने के आरोपों को लेकर बोकारो की कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह ने रविवार को अपने सेक्टर 3 स्थित आवास पर मीडिया से बात की और पूरे मामले पर विस्तार से सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक से अधिक जगह पर नाम होने की जानकारी उन्हें पहले ही मिल चुकी थी और इसको लेकर वे चुनाव आयोग में नाम विलोपन हेतु आवेदन कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : कल होगी झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

Bokaro : मामले को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है-स्वेता सिंह

पैन कार्ड के मामले में भी उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस विषय की जानकारी मिली, तो तुरंत संबंधित विभाग से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामूली विषय को बेवजह तूल दिया जा रहा है और इसे राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है।

Bokaro : अपना पक्ष रखती विधायक श्वेता सिंह
Bokaro : अपना पक्ष रखती विधायक श्वेता सिंह

ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड में दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला, जिनका नाम दिया वहीं कांड में-बाबूलाल का दावा… 

पूर्व विधायक द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए स्वेता सिंह ने कहा, “कुछ लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं और सोच रहे हैं कि इससे मेरी विधायकी चली जाएगी। लेकिन ये न तो कोई बड़ा मुद्दा है और न ही इससे मेरी कानूनी वैधता पर कोई असर पड़ेगा।”

ये भी पढ़ें- Bokaro में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो महिला समेत चार की मौत, तीन एक ही परिवार के… 

विरोधियों के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि पहले भी कई लोगों के खिलाफ इस तरह के तकनीकी मामले सामने आए हैं, लेकिन किसी की सदस्यता इस आधार पर रद्द नहीं हुई है। “जनता ने मुझे चुनकर भेजा है, और मैं उनके मुद्दों के लिए प्रतिबद्ध हूं,” उन्होंने जोड़ा।

ये भी पढ़ें- TAC Meeting : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता टीएसी की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई निर्णय… 

स्वेता सिंह ने बताया कि वह हाल ही में बेंगलुरु में थी और अब बोकारो लौट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब विरोधियों के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, लेकिन बहस जनहित के मुद्दों पर होनी चाहिए, न कि व्यक्तिगत हमलों पर।

चुमन कुमार की रिपोर्ट–

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe