Madhubani– कोरोना के कहर के बीच जब बिहार में आम जीवन थमता दिख रहा है. ऐसे में प्रशासनिक महकमा खासकर स्वास्थ्य विभाग को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है ताकि बीमार मरीजों को जरूरी सुविधाएं मिल सके. इसके बावजूद कई बार इमरजेंसी की हालत में मरीजों को एंबुलेंस वक्त पर नहीं मिल पा रहा है. उधर माफिया शराब ढ़ोने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे . मामला मधुबनी का है जहां पुलिस ने जेवाई मेमोरियल हॉस्पीटल, जयनगर के लिए संचालित एम्बुलेंस से 1650 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि खजौली पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि जेवाई मेमोरियल हॉस्पीटल, जयनगर के लिए संचालित एम्बुलेंस सेवा से मरीजों को लाने- ले जाने की बजाए शराब की ढुलाई की जा रही है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धावा बोल दिया. खजौली थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह की अगुवाई में पुलिस ने गुरूवार की रात एम्बुलेंस से 1650 बोतल नेपाली शराब जब्त कर लिया. एम्बुलेंस चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.
थानाध्यक्ष की लिखित शिकायत पर एम्बुलेंस चालक, एम्बुलेंस मालिक, बेलही गांव निवासी मनोज कुमार यादव और विनोद यादव के विरुद्ध खजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रिपोर्ट- अमर कुमार