आईपीएल में धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को मिली जिम्मेदारी, इस ट्रॉफी के लिए मिली जगह

Desk. खबर खेल जगत से है। आईपीएल 2025 में सनसनीखेज बल्लेबाजी कर पहचान बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी को भारत अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है, जो 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक इंग्लैंड का दौरा करेगी। सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 सीजन में जीटी के खिलाफ शतक सहित अपनी ताबड़तोड़ पारियों से रिकॉर्ड तोड़ दिए और सभी को प्रभावित किया।

सूर्यवंशी के साथ सीएसके के ओपनर आयुष म्हात्रे भी इस दौरे का हिस्सा होंगे और टीम की कप्तानी करेंगे। भारत दौरे की शुरुआत एक अभ्यास मैच से करेगा और इसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पांच वनडे और दो बहु-दिवसीय मैच खेलेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में बटोरी सुर्खियां

बता दें कि, आईपीएल 2025 की नीलामी में खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को लेकर चर्चा था कि इस सीजन उन्हें बहुत ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि, 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी कर लोगों को शॉक कर दिया और तेज सेंचुरी जड़ी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img