Ranchi : बहुचर्चित शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच तेज हो गई है। शनिवार को ACB के डीजी अनुराग गुप्ता खुद रांची स्थित ACB मुख्यालय पहुंचे और करीब दो घंटे तक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की और जांच को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Shravani Mela की तैयारी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की उच्चस्तरीय बैठक…
Breaking : आईएएस विनय कुमार चौबे सहित पांच लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

शराब घोटाले में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितताओं का आरोप है। ACB अब तक इस मामले में आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार होने वालों में उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह, JSBCL के वर्तमान जीएम (फाइनेंस) सुधीर कुमार दास, पूर्व जीएम सुधीर कुमार और एजेंसी से जुड़े स्थानीय कर्मी नीरज सिंह शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : संवैधानिक संस्थाओं की बदहाली पर भड़के बाबूलाल-“राज्य में शासन नहीं, अराजकता का माहौल”
सूत्रों के अनुसार, ACB इस घोटाले में और भी बड़े नामों की जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है। DG अनुराग गुप्ता की मौजूदगी से स्पष्ट है कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights