Advertisment
Tuesday, October 7, 2025

Latest News

Related Posts

UPSC PT Exam : पटना के 91 उपकेंद्रों पर 2 पालियों में होगी परीक्षा

पटना : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को पटना केंद्र के 91 उपकेंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। कुल 44,063 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश करना है। प्रथम पाली सुबह नौ बजे व द्वितीय पाली दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षा में परीक्षार्थियों के पास गैजेट पाए जाने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Goal 4 22Scope News

सफल संचालन के लिए 5 सीनियर IAS बने प्रेक्षक

आपको बता दें कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच वरीय पदाधिकारियों को प्रेक्षक के तौर पर नामित किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह सहायक पर्यवेक्षकों, जोनल मजिस्ट्रेट सह सहायक समन्वय पर्यवेक्षकों, सुरक्षित मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 91 सहायक पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 30 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सुरक्षित मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के लिए की बैठक

आपको बता दें कि स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त सह समन्वय पर्यवेक्षक मयंक वरवड़े ने शुक्रवार को पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की। श्रीकृष्ण स्मारक भवन में हुई ब्रीफिंग में प्रतिनियुक्त स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों एवं अन्य को उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यह भी देखें :

निरीक्षण कर उसी दिन आयुक्त कार्यालय में रिपोर्ट देंगे

स्थानीय निरीक्षण अधिकारी परीक्षा के एक दिन पूर्व तैयारियों का निरीक्षण कर उसी दिन आयुक्त कार्यालय में रिपोर्ट देंगे। ब्रीफिंग में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आयोग के दिशानिर्देशों की बारीकियां समझाईं। आयुक्त के सचिव विनय कुमार ठाकुर एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश रौशन ने पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया।

UPSC PT Exam 1 22Scope News

यह भी पढ़े : यूपीएससी पीटी परीक्षा आज: रांची के 48 केंद्रों पर 21800 अभ्यर्थी होंगे शामिल, सख्त जांच और सुरक्षा व्यवस्था लागू

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe