पटना : तेज प्रताप-अनुष्का मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। अब तेजप्रताप को लेकर उनके बड़े भाई और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें यह सब चीज ना तो अच्छी लगती है और ना ही हम इसको बर्दाशत करते हैं। जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, वह एडल्ट हैं उनको अधिकार है वह क्या निर्णय लेते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके बारे में क्या कहा है, वह सार्वजानिक कर दिया गया है। वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं वह किसी से पूछ कर नहीं करते हैं। आपके माध्यम से ही हमें यह पता चला है।
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है – लालू यादव
दरअसल, इस पूरे मामले पर लालू यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कार के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकालता हूं। इस पूरे मामले पर जब नेता प्रतिपक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके बारे में क्या कहा है, वह सार्वजानिक कर दिया गया है। यानी वो अपने पिता के फैसले से सहमत हैं और उन्होंने साफ कहा है कि इस तरह की चीजें बर्दाशत नहीं की जाएंगी।
यह भी देखें :
जो परिवेश, परंपरा, परिवार व परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं – रोहिणी आचार्य
वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं। जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लांघने की गलती और धृष्टता करते हैं वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है। इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं है।
यह भी पढ़े : ‘मोहब्बत की सजा’, Lalu ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा…
Highlights