Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Ranchi : कटहल मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा, सीधी टक्कर में पांच लोग घायल

Ranchi : पुनदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत कटहल मोड़ स्थित नाथ मेंशन अपार्टमेंट के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि कार और दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और इस खतरनाक मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस जगह पर आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

सूचना मिलने पर पुनदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। ओपी प्रभारी ने लोगों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई और स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया, तब जाकर सड़क जाम हटाया जा सका। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

अलिशा रानी की खबर

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe