राहत : दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी, 24 घंटे में 2.38 लाख नए मामले

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉ़न के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले सामने आए. हालांकि, रविवार की तुलना में संख्या कम है. रविवार को देश में 2.71 लाख केस मिले थे. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि देश में एक्टिव केस बढ़कर 17 लाख हो गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1,57,421 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 3,53,94,882 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 94.09% हो गया है. वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी 9 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 8.31% केस बढ़े हैं. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.43% हो गया है. वहीं. वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.92% है. हालांकि, राहत की बात ये है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों औऱ केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,891 मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही अच्छी बात यह भी है कि दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में भी रोजाना मिलने वाले केसों की संख्या में कमी आ रही है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन संक्रमितों की संख्या में कमी देखी गई. सोमवार को दिल्ली में 12,527 नए मामले दर्ज हुए, जबकि चार दिन पूर्व यह संख्या 28,867 थी. इधर, महाराष्ट्र में भी रविवार की तुलना में सोमवार को करीब दस हजार मामले कम मिले. सोमवार को महाराष्ट्र में 31,111 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं और इसकी वजह है, नाइट और वीकेंड कर्फ्यू. देश में एक तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ ICMR की गाइडलाइन के बाद टेस्टिंग में कमी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम होती नजर आ रही है.

12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण अभी फैसला नहीं

आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, 12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 3 लाख के पार आए नए केस

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 13 =