Hazaribagh: जिले के पगार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी इलाके में उग्रवादियों ने भारी उत्पात मचाया। टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) संगठन के उग्रवादियों ने बीजीआर कंपनी के कोल प्रोजेक्ट में लगे दो स्कैनिया ट्रकों को पहले अंधाधुंध फायरिंग कर क्षतिग्रस्त किया और फिर उनमें आग लगा दी।
घटना रविवार 1 जून को रात करीब 8 बजे की है। गोलीबारी में एक युवक के घायल होने की सूचना है, जबकि दोनों वाहन आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गए। सूचना मिलते ही पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मौके से टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर “कौशल जी” के नाम से एक धमकी भरा पत्र भी बरामद हुआ है।

Hazaribagh: केरेडारी में टीएसपीसी उग्रवादियों का उत्पात –
पत्र में एनटीपीसी, सीसीएल, एलएंडटी तथा अन्य डीओ होल्डर कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वे संगठन से संपर्क किए बिना कोई कार्य न करें। साथ ही यह भी धमकी दी गई है कि अगली बार इससे बड़ी हिंसक कार्रवाई हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनियों की होगी।
पत्र में संगठन ने खुद को जनता का समर्थक बताया है और सरकार पर आरोप लगाया है कि वह उग्रवाद के नाम पर आदिवासियों और आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights