Sahibganj: जिले में एक अनोखे विवाह कार्ड ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। यह कार्ड सिर्फ शादी का निमंत्रण नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है। रसूलपुर दहला मास्टर कॉलोनी निवासी अमीर सिंह की बेटी जिज्ञासा कुमारी की शादी 4 जून को है। उनके भाई सुजीत सिंह, जो ‘गो ग्रीन नर्सरी’ चलाते हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए एक नया और अभिनव प्रयोग किया। उन्होंने ऐसा शादी कार्ड तैयार करवाया है जो एक गमले में छपा है और उसमें एक इनडोर पौधा लिपस्टिक एग्लोनिमा भी लगा हुआ है।
सदर एसडीओ आमंत्रण देख रह गए थे चकित
जब यह अनोखा कार्ड सदर एसडीओ किशोर तिर्की के कार्यालय पहुंचा, तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। पहले तो उन्हें लगा कि यह केवल एक पौधा है, लेकिन जब गमले पर छपा हुआ शादी का आमंत्रण देखा, तो वे चकित रह गए। एसडीओ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मैंने पहली बार ऐसा विवाह कार्ड देखा है। यह बहुत सुंदर, रचनात्मक और हरियाली का संदेश देने वाला प्रयास है।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला यह कार्ड कैसे बना खास
सुजीत सिंह ने कहा कि विवाह जैसे समारोहों में दिया जाने वाला कार्ड आमतौर पर बाद में बेकार हो जाता है। इसलिए उन्होंने कुछ ऐसा करने की सोची जो वर्षों तक यादगार बने और पर्यावरण के लिए भी उपयोगी हो। उन्होंने बताया कि इस कार्ड की लागत लगभग 120 से 160 रुपये प्रति गमला है। इस गमले में जो पौधा लगाया गया है वह घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने में सहायक है। सुजीत इसे अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, अधिकारियों और पत्रकारों को बांट रहे हैं।
Sahibganj: समाज में मिल रही सराहना
केवीके वैज्ञानिक माया कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्ड हरियाली का संदेश देता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक बेहतरीन विचार है। सुजीत सिंह पिछले पांच सालों से ‘गो ग्रीन नर्सरी’ चला रहे हैं। जहां वे स्थानीय बच्चों को पौधों के प्रति जागरूक करने और उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य करते हैं। उनके साथ उनके भाई विकास सिंह और चंदन सिंह भी जुड़े हैं। सुजीत का कहना है कि वह चाहते हैं कि इस पर्यावरण दिवस तक कम से कम 200 से 300 घरों में इनडोर पौधे लगें और वातावरण हरा-भरा बना रहे।