Saturday, August 2, 2025

Related Posts

RIMS के लिफ्ट में दो घंटे तक फंसे रहे दो बच्चे, सुरक्षा को लेकर सवाल

रांची. खबर राजधानी रांची से है। RIMS में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहा है। रिम्स के लिफ्ट में घंटों तक दो बच्चे फंसे रहे। बताया जा रहा है कि लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। इस दौरान उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।

हाल ही में RIMS से लावारिस हालत में वृद्धा की आई थी तस्वीर

बता दें कि, हाल ही में रांची के RIMS से एक विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई थी। रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी एंड ट्रॉमा सेंटर के बाहर औंधे मुंह गिरी एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस तस्वीर में वृद्धा लावारिस हालत में अस्पताल परिसर में गिरी हुई थी और उन्हें कोई भी देखने वाला नहीं था।

हालांकि, इस तस्वीर को लेकर RIMS प्रबंधन ने भी स्पष्टीकरण दिया था। रिम्स प्रबंधन ने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट कर बताया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति वृद्धा को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के बाहर छोड़कर चला गया था। रिम्स के चिकित्सकों द्वारा इनकी आवश्यक जांच व देखरेख की जा रही थी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe